राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिले ईरा स्कूल के विद्यार्थी

बूटीबोरी: ईरा इंटरनेशनल स्कूल बूटीबोरी के विद्यार्थियों ने हाल ही में नागपुर के राजभवन में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. शिक्षा संस्था की अध्यक्ष रिम्पल लोहिया ने इसे अत्यंत सम्मान और गर्व का क्षण बताया.

विद्यार्थियों ने बेहद आत्मविश्वास के साथ राष्ट्रपति से बातचीत की. राष्ट्रपति ने भी विद्यार्थियों से आत्मीयता के साथ वार्तालाप करते हुए उनके भविष्य के लक्ष्य के बारे में पूछताछ की.

जीवन में सफलता के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दीं स्कूल के नए कैबिनेट सदस्यों को स्कूल ध्वज के साथ आशीर्वाद दिया.

स्कूल की प्राचार्य मनीषा साठे, अकादमिक समन्वयक यास्मीन बेगम, छात्र परिषद के नए सदस्य स्कूल प्यूपिल लीडर ब्वाय श्रेयांश सिंह, स्कूल प्युपिल लीडर गर्ल अनुष्का तिवारी, स्कूल हेड ब्वाय अनुराग अंधाले,

स्कूल हेड गर्ल यज्ञवी चौधरी, स्कूल वाइस कैप्टन मयंक लकड़े, डिसिप्लीन कैप्टन कनुप्रिया सरकार, स्पोर्ट्स कैप्टन पलक शर्मा, सीसीए कैप्टन आकाश श्रीवास्तव उपस्थित थे. सभी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से हुई मुलाकात को जीवन का यादगार पल बताया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *