बूटीबोरी, संवाददाता. बूटीबोरी नगर की एमआईडीसी कंपनी एशिया खंड की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई मानी जाती है. लेकिन यहां पर सैकड़ों कंपनियों में कामगारों के साथ पेमेंट को लेकर हमेशा ही परेशानी बनी रहती है. इंडोरामा कंपनी का कामगारों के साथ जारी विवाद अभी तक शांत नहीं हो पाया है. कंपनी द्वारा कामगारों की मांगों को पूर्ण करने के संबंध में निरंतर टालमटोल रवैया शुरू है. कामगार नेता बल्लु श्रीवास ने बताया कि कामगारों की मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो वे कामगारों व उनके परिवारों को लेकर जल्द ही कंपनी के सामने बेमियादी भूख हड़ताल शुरू करेंगे.
श्रीवास ने बताया कि कामगारों को लेकर पिछले एक वर्ष से कामगार आयुक्त कार्यालय में बातचीत, विविध मांगें, कामगारों का तीन वर्ष का जवाब मिल रहा है. एग्रीमेंट, समान काम समान वेतन, ग्रेच्युटी और 20 वर्ष से काम कर रहे कामगारों को स्थायी करने की मांगों को लेकर अप्रैल महीने से आंदोलन किया गया था जो करीब 17 दिनों तक चला. उसी समय इंडोरामा कंपनी के मैनेजमेंट ने एक महीने का समय मांगा था. इस मांग को लेकर कंपनी द्वारा विचार करने का आश्वासन भी दिया गया था. लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं निकल पाया है.
कामगारों के साथ इस विषय को लेकर चर्चा करने के लिए कोई भी तैयार ही नहीं है. न ही कोई संतोषजनक जवाब मिल रहा है. श्रीवास ने कहा कि इस तरह से कामगारों के… साथ में अन्याय नहीं होने देंगे. कंपनी द्वारा कामगारों की मांगें पूरी नहीं की गई तो हम सब मिलकर कंपनी के सामने बेमियादी भूख हड़ताल जल्द ही करेंगे. श्रीवास ने बताया इंडोरामा कंपनी के सामने पिछले 17 दिनों के आंदोलन में कंपनी मैनेजमेंट ने जिलाधिकारी, के समक्ष आश्वासन दिया था लेकिन कंपनी मैनेजमेंट ने इस दिशा में अभी तक कोई भी पहल नहीं की है. कामगार प्रतिनिधि विनोद कारेमोरे, कवडु सावरकर, दादाराव ढेंगे, गोपीचंद लोखंडे, किशोर, खेमराज धोटे जीतु नाईक आदि ने कंपनी से कामगारों की समस्या शीघ्र हल करने की मांग की है