पुलिस ने 53 मवेशियों को छुड़ाया, 1 गिरफ्तार

बुटीबोरी अवैध रूप से मवेशी परिवहन करने की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुटीबोरी एमआईडीसी पुलिस ने करीब 53 मवेशियों को छुड़ाया। कार्रवाई शुक्रवार को की गई। एमआईडीसी-बोरी पुलिस को किसी वाहन में अवैध रूप से मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने की गुप्त सूचना मिली। जिसके आधार पर सीएफएस कंपनी के पास नाकाबंदी की गई।

जांच के दौरान ट्रक क्रमांक एमएच-29, टी-1447 की तलाशी लेने पर करीब 53 मवेशी निर्दयतापूर्वक बंधे दिखाई दिए। मामले में लिप्त जुबेर वल्द कलीम शेख, बीबी कॉलोनी, कामठी

निवासी को गिरफ्तार किया गया। वहीं चालक शाकीर शेख, बुनकर कॉलोनी कामठी निवासी फरार हो गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एमआईडीसी- बोरी पुलिस स्टेशन में विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई नागपुर ग्रामीण

पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.संदीप पखाले, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पूजा गायकवाड़ के मार्गदर्शन व पुलिस निरीक्षक अशोक कोली के नेतृत्व में राजू तायडे, विनायक सातव, श्रीकांत गौरकार, राजू पोले, प्रवीण गरकड़, प्रमोद मिश्रा, देवानंद मड़ावी, संतोष पवार आदि ने की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *