Butibori बालाजी कॉन्वेंट , जूनियर कॉलेज ने दिवाली के अवसर पर समाज के जरूरतमंद नागरिकों के लिए वस्त्र दान अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में बुट्टीबोरी के स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने उपलब्ध कपड़े, स्वेटर, बैग, खिलौने, कंबल व अन्य सामान स्कूल में जमा किया और स्कूल ने कपड़े व अन्य सामान दिया. बुटीबोरी में जरूरतमंद लोगों के लिए फाउंडेशन वी एनआईटी, नागपुर के सहयोग से एक गैर सरकारी संगठन गंज को भेजा गया था।
इस तरह स्कूल के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों और बुटीबोरी के नागरिकों के सहयोग से करीब 300 लोगों को कपड़े दान किए गए. और यह छोटी सी गतिविधि उन्हें खुश करने के लिए की गई थी।स्कूल के संस्थापक मि. डॉ। प्रकाश नेउलकर सर का बहुमूल्य मार्गदर्शन था .