इंडोरामा कामगारों का आंदोलन

समान काम समान वेतन देने की मांग

बूटीबोरी . एमआईडीसी स्थित इंडोरामा कंपनी के कामगारों ने अपनी मांगों को लेकर काली रिबन लगाकर आंदोलन शुरू कर दिया. मांगों को लेकर दो माह पूर्व कामगार आयुक्त कार्यालय में भी निवेदन दिया था लेकिन कोई कार्यर्वाही नहीं होने एवं किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिलने से कामगारों में रोष व्याप्त हो गया है. जिसके लिए कंपनी प्रबंधन के जिम्मेदार होने का आरोप लगाते हुए कामगारों द्वारा आंदोलन शुरू किया गया.

बेमियादी अनशन की चेतावनी

विदर्भ कामगार
संगठन के अध्यक्ष बल्लू श्रीवास ने कहा कि इस तरह कंपनी द्वारा कामगारों को कैंटीन, सब्सिडी, समान काम समान वेतन व काम के आधार पर कामगारों को वेतन व सुविधा मिलना जरूरी है. अध्यक्ष ने कहा हमने आयुक्त कार्यालय में भी इस संबंध में निवेदन दिया था लेकिन इस निवेदन पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया. कामगारों की मांगों पर ध्यान नहीं देना उन पर अन्याय है. इस तरह कामगारों के साथ हम अन्याय नहीं होने देंगे.

कंपनी के कामगार जी तोड़ मेहनत कर कंपनी में अपनी ड्यूटी नियमानुसार निभाते है और कई कामगार काफी समय से कंपनी में काम कर रहे हैं. जिनका जीवनयापन कंपनी द्वारा ही होता है. जिससे परिवार चल रहा है. अगर कामगार कंपनी द्वारा थोड़ा अपना हक मांग रहे है तो इसमें कोई बुराई नहीं. कंपनी को कामगारों के हित में काम कर कंपनी चलाना चाहिए अन्यथा हम कामगारों के साथ बेमियादी अनशन कर धरना देने की तैयारी में है.

जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कंपनी मैनेजमेंट व कामगार आयुक्त कार्यालय की होगी. इस अवसर पर अध्यक्ष बल्लू श्रीवास, कमेटी अध्यक्ष विनोद कारमोरे, कवडु सावरकर, त्रिशूल भूरे, दादाराव ढेंगे, गोपीचंद लोखंडे, हरीचंद वारेकर व कमेटी के मेंबर उपस्थित थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *