विघुत की चिंगारी से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
समझाने के बाद भी नहीं मानते दूकानदार, करते हैं झगड़ा
बुटीबोरी. नगर के होली क्रास स्कूल के पास बिजली की चार डी.पी. (ट्रांसफार्मर) लगी हुई है. जिनमें कभी कभी पार्किंग के साथ धुआं और चिंगारी निकलना भी शुरू हो जाता है, लेकिन अतिक्रमण वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता वह तो अपना डी.पी. के नीचे ही अड्डा बनाये हुये है. इसी चारों डी. पी. से बुटीबोरी शहर के लिये बिजली की सप्लाय इस खतरनाक स्थान पर की जाती है. सब्जी भाजी वालों के साथ दूसरे दूकानदारों ने अपना स्थाई अड्डा बना लिया है. butibori
वे दिनभर रात तक इसी स्थान पर के नीचे अपनी दुकान ट्रांसफार्मरों के सजाए रहते अगर इन दुकानदारों डी.पी. के नीचे से दुकान को से दुकान हटाकर किसी अन्य जगह पर दुकान लगाने को कहा तो झगड़े जैसी स्थिति बन जाती है. लेकिन उन दुकानवालों को अपनी जान की परवाह नहीं. किसी दिन इन ट्रांसफार्मरों में स्पार्किंग की वजह से है, लेकिन प्रशासन को इस संबंध में अंगार निकलकर डी. पी. तक अंगार गई कई बार अवगत कराया लेकिन तो कभी भी अप्रिय घटना हो सकती प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती बस इसी तरह लापरवाही चल रही है. प्रशासन भी किसी अप्रिय घटना के इंतज़ार में है।
रात में डी.पी. से निकलती है चिंगारी
विद्युत मंडल इंजीनियर मनोज मिहुने ने कहा कि इस तरह डी. पी. के नीचे दुकान लगाना खतरनाक साबित हो सकता है. डी. पी. के •नीचे लगी दुकान मालिकों को कई बार जाकर बोला है लेकिन हटने का नाम नहीं लेते. अभी पुलिस स्टेशन और नगर परिषदों को एक हर निवेदन जल्द से जल्द देंगे जिससे इन दुकानदारों को हटाया जा सके और जल्द ही हेड आफिस को इन डी.पी. के चारों ओर तार फिनीसिंग का इस्टीमेट भी भेजेगे जिससे तार फिनिसिंग हो सके और अप्रिय घटना से बचा जा सके. सब्जी भाजीवालों ने डी.पी. को चारों ओर से घेर रखा है. यह ठीक नहीं जल्द हटाने की कोशिश करेंगे.