butibori police station

4 बाइक चोर दबोचे दो एक्टिवा बरामद

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापामार कार्रवाई

बूटीबोरी, बीते कुछ महीनों से बाइक चोरी की घटनाओं ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर रखा है. लोग आने जाने के लिए अपनी टू-व्हीलर गाड़ी का उपयोग तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें हरदम डर लगा रहता है कि कहीं उनकी गाड़ी को कोई चोर ना चुरा ले पुलिस के पास भी ऐसी तमाम शिकायतें आ रही हैं जिसके तहत उसने पूरे शहर में अपने सूत्रों को सक्रिय कर रखा है. बीते दिनों पुलिस के एक गुप्त सूत्र ने शहर में कुछ चोरों का सुराग दिया.

शातिर बाइक चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक विजयकुमार ने एक सटीक प्लान बनाया. उन्होंने इस काम के लिए ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में एलसीबी टीम जितेन्द्र वैरागडे, चन्द्रशेखर वडेकर, निलेश बर्वे, नरेन्द्र पटले, अजित दुधकनोज मयर ढेकले, सत्यशील कोठारे, भाऊराव का चयन किया. साथ ही तय समय में सटीक प्लानिंग के आधार पर चोरों को दबोचने का टारगेट दिया. टीम भी उचित दिशा निर्देश पाकर सक्रिय हो गई. सूत्र की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाल बिछाकर दो चोरों को दबोच लिया. इस दौरान टीम को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. टीम की तैयारी चोरों के हौसलों पर भारी पड़ी. चोरों की पहचान निसार नासिर शेख 19 वर्ष, सरज तुलसीराम बागडे 29, वैभव सुभाष तामगाडगे 20 प्रतिक शेषराव पाटिल 19 वर्ष के रूप में हुई है. सभी आरोपी वर्धमाननगर बूटीबोरी के बताए गए हैं. इनसे दो एक्टिवा बरामद हुई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

रैकी कर करते थे चोरी

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पकड़े गए चोर इतने शातिर है कि पहले वे रेकी करते हैं बाद में शिकार फसने पर सेकिंडों में मास्टर चाबी की सहायता से पार कर देते हैं. अगर रास्ते में किसी गाड़ी की पैट्रोल खत्म हो जाती है तो वे उसे मौके पर ही छोड़कर भाग जाते हैं. चोरी के लिए वे ऐसे स्थान से गाड़ी चुराते हैं जहां कोई सीसीटीव्ही क्यामेंरा ना लगा हो. फिलहाल पुलिस उनसे चोरी से जुड़े कई राज उगलवाने की कोशिश कर रही है, जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि इन्होंने कितने वाहन चुराए है. साथ ही इस गेम का कोई बड़ा मास्टर माइंड तो नहीं है,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *