बूटीबोरी में कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल के निमार्णकार्य के लिए 194 करोड की निधि आवंटित की गई है. निर्माणकार्य की प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को लिखे पत्र में यह जानकारी दी है. बावनकुले ने यादव को पत्र लिख कर इस अस्पताल के निर्माण कार्य को जल्द आरंभ करने का अनुरोध किया था.
इसके जवाब में यादव ने अपने पत्र में कहा है 200 बेड के इस अस्पताल के निर्माण का कार्य उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को सौंपा गया है. 194.96 करोड़ रु. के अनुमानित खर्च को 14 फरवरी 2020 में मंजूर प्रदान की जा चुकी है.
26 मई 2022 को महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल की अनुमति एवं बूटीबोरी नगर परिषद का अनुमोदन भी मिल चुका है. यादव ने कहा कि निर्माण कार्य के लिए जमीन की खुदाई अंतिम चरण में है. पीसीसी एवं फुटिंग का कार्य आरंभ करने के निर्देश मंत्रालय ने दिए हैं.