बुटीबोरी में करेगी 120 करोड़ का निवेश इससे 500 लोगों को रोजगार मिल सकेगा
प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग ने 12 विभिन्न कंपनियों
के साथ 5051 करोड़ रुपए के निवेश के लिए करार किया है
मंगलवार को उद्योग विभाग और कंपनियों के बीच सामंजस्य करार हुआ
इससे राज्य में 9 हजार लोगों को रोजगार के मौके मिल सकेंगे
इस मौके पर उद्योगमंत्री सुभाष देसाई, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बलदेव सिंग
एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. अनबलगन और उद्योगपति मौजूद थे। बुटीबोरी में करेगी 120 करोड़ का निवेश
फ्रांस की एयर लिक्विड कंपनी ऑक्सीजन के लिए नागपुर के बुटीबोरी में 120 करोड़ का निवेश करेगी
इस उद्योग से 50 नए रोजगार का सृजन हो सकेगा
जबकि एलजी बालकृष्णन एण्ड ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
नागपुर के अतिरिक्त बुटीबोरी में ऑटोमोबाइल के लिए 360 करोड़ रुपए का निवेश करेगी
इससे 500 लोगों को रोजगार मिल सकेगा
एसएमडब्लू प्राइवेट लिमिटेड अलॉय स्टील नाशिक के देवलाली में 1582 करोड़ रुपए का निवेश करेगी
इससे देवलाली में 1500 लोगों को रोजगार मिल पाएगा
देश ऍग्रो प्राइवेट लिमेटिड कंपनी लातूर के अतिरिक्त एमआईडीसी में अन्न व प्रक्रिया के क्षेत्र में
200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इससे 160 लोगों को रोजगार के मौके मिल सकेंगे।
अब इन कंपनियों के आने के बाद लोगो में ,मजदूरों में, बुटीबोरी एम आई डी सी के स्थानिक लोगो मे उलास है
पर दूसरी तरफ ये भी सोच है कि सरीफ एक जुमला है
इस से यहा के स्थानिक लोगो को रोजगार मिल पायेगा क्या ?
यह बोउत बड़ा प्रश्न सभी ने कमेंट बॉक्स में लोगो ने अपने सुजाव में लिखा है।
क्या बाकी कंपनी के तरह भी यह कंपनी को आने में पांच साल लग जायेगा ?
कब तक चलेगा कामगारों का शोषण ?
इन यूनियन के वजे से कामगार वंचित रहता है क्या?
कब होगी कामगारों के समयस्य हल ?
Future plan hai start hone ko time lagenga