बुटीबोरी की UPSC में प्रथम डॉक्टर दिक्षा अरुण भवरे जो एक डॉक्टर है
बुटीबोरी की UPSC में प्रथम डॉक्टर यह सभी बुटीबोरी वासी के लिए बोउत गर्व की बात है.
की हमारे क्षेत्र की छात्रा upse एग्जाम में अपना स्थान प्राप्त किया उनहोने पहले भी mpse का एग्जाम दिया था
जिस में उन होने उस एग्जाम को भी क्रैक किया था.उन होने हमारे पोर्टल से बात करते हुए कहा कि
मेरे इस कामयाबी के पीछे पूरा मेरा माता पिता व पूरे घर वालो का श्रय है।
मै एक डॉक्टर हु मैं ने डॉक्टरेट डेंटिस्ट में किया है
जिस कारण मुझे इस upsc की पढ़ाई के लिए बोउत दिकतो का सामना करना पड़ा।
दीक्षा मैडम ने कहा कि कोरोना के चलते मुजे पूरा
एक से दो साल मिला जिस से उन्हें पूरा वक़्त मिला अपने परीक्षा के तैयारी के लिए
साथ ही साथ उनको अपने फेईल्ड रिलेटेड कुछ भी नही था इस एग्जाम के लिए एक तरफ उनकी डॉक्टर की फेईल्ड और
दुसरी तरफ सिविल सर्विस नया टोपिस और नया कोर्स । दीक्षा का रैंक भारत मे 664 आया है
हम सभी दर्शको के तरफ से दीक्षा जी को अभिनंदन देते हैं।
दीक्षा जी की उम्र मात्रा 28 साल है । जो अपने आप मे बोउत बड़ी उपलब्धी है।
साथ ही साथ युवा मराठी पत्रकार संघ बुटीबोरी के सभी सदयस ने जाके दीक्षाजी का गुलदस्ता देके अभिनंदन किया.
साथ ही दीक्षाजी को हमारे बुटीबोरी के युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन कर ने की विनंती की
जिस तरह आज कल इस कलयुग या एकिसवी सदी में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है
उस के दुषपरिणाम और अछे परिणाम भी हो रहे है.
तो उस प्रकार दीक्षाजी ने भी ऑनलाइन ई लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर के इस एग्जाम में अपना मेहनत का रंग दिखलाया.
आप अपना मत हमारे कमेंट बॉक्स में बता सकते है.अपना सुजाव दे सकते हैं । धन्यवाद हमारा ब्लॉग पड ने के लिए