बूटीबोरी, (सं.). पवित्र हज यात्रा के लिए हाजियों का पहला जत्था रवाना हुआ. इस यात्रा में शामिल होने के लिए बूटीबोरी पुरानी बस्ती वार्ड क्रं. 2 के निवासी हबीब भाई शेख भी अपने परिवार के साथ हज के लिए रवाना हुए. जो नागपुर हवाई अड्डे से रात 11 बजे हवाई जहाज से यात्रा कर जद्दा पहुंचेंगे. करीबन 6 घंटे के इस हवाई सफर से मक्का मदीना पहुंचकर अल्लाह की इबादत करेंगे. मुस्लिम समाज की हज यात्रा सबसे बेहतर और पवित्र यात्राओं में मानी जाती है.

इसमें हाजी अल्लाह के द्वार पहुंचकर अल्लाह की इबादत करते है हबीब भाई शेख ने पहले नियाज व मीलाद का इंतजाम किया और फिर हज के लिए रवाना हुए. यात्रा से पूर्व इनसे मिलने उनके निवास स्थान पर मिलने वालों का एक दिन पहले से ही लगा रहा. उनको नागपुर एयरपोर्ट तक रवाना करने के लिए असंख्य लोग साथ में पहुंचे. बूटीबोरी के समस्त मुस्लिम समुदाय ने उनके साथ फातेता के समय दुआएं मांगी.